सिरसा: सिरसा के चौपटा क्षेत्र में वर्ष 2022 खरीफ की फसल के बीमा क्लेम की मांग को लेकर पिछले करीब 3 महीने से कई गांव के किसान धरने पर बैठे थे लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते और आश्वासनों के चलते किसानों ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका अख्तियार किया और 4 किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए और आज 4 किसानों को पानी की टंकी पर चढ़े चौथा दिन हो गया है। इसी दौरान आसपास के इलाकों से किसानो ने टंकी के निचे धरना लगा दिया और टैंट गाड़ कर नीचे बैठ गए हैं। किसानो को समर्थन देने के लिए राजनैतिक और कई संगठनों के लोग भी पहुँच रहे हैं। एक और जहां सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने धरने पर पहुँच कर धरने का समर्थन किया वहीं सिरसा के युवा नेता गोकुल सेतिया भी धरना स्थल पर पहुंचे और किसानो को अपना समर्थन दिया।
किसानों ने बताया कि पिछले तकरीबन तीन महीने से किसान अपने 2022 के बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे इस बीच कई बार प्रशासन से बातचीत भी हुई यहाँ तक कि प्रशासन ने लिखित में आश्वासन भी दिया फिर भी आज तक किसानो को उनका बीमा क्लेम नहीं मिला। वही किसानों ने जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर भी सवाल उठाये और कहा कि जब तक उन्हें उनका बीमा क्लेम नहीं मिलता तब तक उनका ये संघर्ष जारी रहेगा।