Home > लेटेस्ट न्यूज़ > जै महाबीर क्लब (regd.)की और से श्री रामलीला 3 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक

जै महाबीर क्लब (regd.)की और से श्री रामलीला 3 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक

जालंधर – जै महाबीर क्लब ( रजि) बस्ती शेख जालंधर की तरफ़ से श्री रामलीला का मंचन 3 अक्तूबर से 10 अक्तूबर कराया जा रहा है ! चेयरमैन शिवनाथ सिंह शिबू , प्रधान विजय लूथर , डायरेक्टर ज्ञान चंद सोंधी , वाईस चेयरमैन रजिंदर कपूर , सीनियर वाईस प्रधान संजीव मेहता , संगीत निर्देशक सुभाष शर्मा , वाईस प्रदान सुनील सोंधी , कोषाध्यक्ष नरिंदर वोहरा , महासचिव पवन अरोड़ा , लीगल एडवाइज़र देविंदर कक्कड़ ने बताया कि हिंदू रीति रिवाजो का पालन करते हुए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और भगवान श्री राम की रामलीला का मंथन 3 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक शिव मंदिर भगत की खुही बस्ती शेख जालंधर की तरफ़ से भव्य आयोजन दुशहरा ग्राउंड की पवित्र स्टेज पर किया जा रहा है ! चेयरमैन शिवनाथ सिंह शिबू ने बताया कि श्री राम के चरित्र का बखान आने वाली पीडियो के लिये बहुत ज़रूरी है ! इस क्लब के सबसे बज़ुर्ग और डायरेक्टर ज्ञान चंद सोंधी ने बताया कि सारादो में किया हुआ दान और प्रभु भक्ति हमारे पितृ ओं को ज़रूर लगती है ! क्लब के सभी साथियों ने शहर वासिओं को निमंत्रण दिया और कहा कि रामलीला में आये और भगवान श्री राम का आशीर्वाद ले !

Leave a Reply