लुधियाना : लुधियाना में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने वारदात के 12 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि परिवार का पड़ोसी रॉबिन है। पुलिस ने बताया कि चमनलाल की पत्नी सुरिंदर कौर अक्सर रॉबिन की पत्नी को बच्चा न होने के कारण उसे ताना मरती रहती थी। जिसके कारण रोबिन मन में रंजिश रखने लगा और सुरिंदर कौर को सबक सिखाने का फैसला किया। जब उसने सुरिंदर कौर पर हथौड़े से हमला किया तो उसका पति चमनलाल और उसकी मां भी जाग गए, जिसके कारण आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। उनकी हत्या करने के बाद घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश करने के लिए एक सिलेंडर लिया और उसे खोलकर रख दिया। इतना ही नहीं, आरोपी कमरे में पड़ा कुछ सामान भी ले गए ताकि यह चोरी लगे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मामला सुलझाया।