हिसार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला आज जनसमस्याएं सुनने पहुंचे। इसमें जमावड़ी गांव के लोग भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव में 15 ट्रांसफर लगे हैं, लेकिन किसी में भी हैंडल नहीं है। इस पर बिजली मंत्री ने SDO को चार्जशीट और जेई को सस्पेंड करने के आदेश दिए। मंत्री ने नाराजगी जताई की स्टोर में सामान रखा क्या कर रहा है। जमावड़ी के सरपंच ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने बीरेंद्र सिंह को 2800 वोटों में से 2100 वोट डाले थे। पूरा गांव भाजपा के साथ है। थोड़ा कर्मचारियों पर ध्यान दो।
वहीं मंगाली गांव के लोगों ने लाइनमैन के गांव में न रहने की शिकायत दी। जिस पर एसडीओ को आदेश दिए कि इसे चेक करें। मंत्री ने कहा कि जेई और लाइनमैन को यहीं पर बुलाओ। लाइनमैन को आज ही बदलो। अगली बार शिकायत आई तो चार्जशीट कर दूंगा। इससे पहले उन्होंने बिजली अधिकारियों की मीटिंग भी ली। बिजली मंत्री हर माह हिसार में बिजली से संबंधित जनता की शिकायतें सुनते हैं। बिजली मंत्री के शिकायतों का समाधान करने पर पब्लिक उनका मुंह भी मीठा करवाती है। हालांकि जनता दरबार में कई बार बिजली मंत्री अपने ही महकमें के अधिकारियों को लताड़ लगाते हैं और उन्हें तबादला करने की चेतावनी भी देते हैं।