चंडीगढ़ : पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के ‘पंजाब में कांग्रेस नेताओं ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन स्वीकार कर लिया है…’ वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि इस आरोप से सुनील जाखड़ का अवसरवादी चरित्र ही उजागर हुआ है.
रंधावा ने जाखड़ पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उन पर हमला करते हुए कहा कि जाखड़ ने उस हाथ को दांतों से काट लिया, जिसने उन्हें और उनके परिवार को दशकों तक खाना खिलाया। ये उसका डर ही है जो उसे बड़बड़ाने पर मजबूर कर रहा है। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि किसने खुद को कानूनी कार्यवाही से बचाने के लिए ‘वॉशिंग-मशीन पार्टी’ के साथ गुप्त सौदा किया। रंधावा ने कहा कि अपने कुकर्मों से डरकर जाखड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, जिससे वह अपने पूरे राजनीतिक करियर में बेहद नफरत करते थे।