जम्मू: जेकेपीडीसीएल द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम जम्मू महानगर में जारी है जबकि जम्मू की जनता मांग कर रही है कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएं। इसी सिलसिले में मंगलवार को शहर के मुट्ठी क्षेत्र में लोग इक्कजुट संगठन के बैनर तले एकत्रित हुए और स्मार्ट मीटर लगाए जाने की परियोजना पर विराम लगाए जाने की मांग सरकार से की। इस विरोध प्रदर्शन में लोअर मट्ठी क्षेत्र के पूर्व सरपंच राजरूप सिंह भी शामिल हुए और जम्मू-कश्मीर सरकार से अपील की कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाए क्योंकि इनकी रिडिंग ठीक नहीं है और लोगों को बिजली का बिल प्रतिमाह बहुत अधिक आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्मार्ट मीटर कहीं पर भी नहीं लगाए गए हैं जबकि जम्मू में ये मीटर धड़ाधड़ लगाए जा रहे हैं जबकि लोग नहीं चाहते हैं कि ये मीटर नहीं लगाए जाएं।
राजरूप सिंह ने कहा कि लोगों के कमाई के साधन बढ़ नहीं रहे हैं ब्लकि खर्चे बढ़ते ही जा रहे हैं और इस दफा बिजली के बिल बढ़ाए गए हैं जिनसे लोगों की जेब ढीली हो रही है और लोग परेशान हैं। लिहाजा सरकार स्मार्ट मीटर परियोजना को यहीं पर रोके व लोगों को राहत पहुंचाए। विरोध प्रदर्शन में जिन अन्य लोगों ने भाग लिया और सरकार से स्मार्ट मीटर परियोजना को बंद करने की अपील की उनमें डा.सूरज सिंह, पंच ओम प्रकाश, नायब सरपंच नीलम गोरिया, केवल शर्मा, सन्नी सडोत्रा, शुभम गोरिया, कुलजीत कुमार व अन्य भी शामिल थे। वहीं शूरवीर जम्मू संगठन के कार्यकर्त्ता भी मंगलवार को शहर में भारी संख्या में एकत्रित हुए और स्मार्ट मीटर परियोजना को बंद करने की अपील सरकार से की।