Home > लेटेस्ट न्यूज़ > आज़ादी के 76 वर्ष पूरे होने पर CM Mann ने 76 और नए Aam Aadmi Clinics किए लोक समर्पित

आज़ादी के 76 वर्ष पूरे होने पर CM Mann ने 76 और नए Aam Aadmi Clinics किए लोक समर्पित

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के 76 वर्ष पूरे होने पर आज पंजाब के लोगों को 76 नए आम आदमी क्लीनिक समर्पित किए। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, स्वास्थ्य क्रांति की तरफ बढ़ता पंजाब, पिछले साल आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमने पंजाब में 75 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए थे जिसका आंकड़ा एक साल में ही 583 पर पहुंच गया है। जिसका फायदा अब तक लगभग 45 लाख लोग ले चुके हैं। अब हम आज़ादी के 76 साल पूरे होने पर आज 76 और नए आम आदमी क्लीनिक लोक समर्पित कर रहे हैं जिससे ये गिनती 659 हो जाएगी। ये क्लीनिक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जो अब तक इलाज महंगा होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थे।

Leave a Reply