चंडीगढ़: दैनिक सवेरा न्यूज़ से बातचीत में राहुल बोस ने मान सरकार के खेलों को बढ़ावा देने की मुहिम को बेहतरीन बताया। साथ ही कहा कि उनकी कोशिश है कि आने वाले दिनों में पंजाब से रकबी के नए दमदार खिलाडी आगे लाए जाएं क्योंकि यह जेम पंजाबियों की नेचर को एकदम सूट करती है।