Home > पंजाब > खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन 2 की धमाकेदार ओपनिंग, मैच देखने पहुंचे मशहूर एक्टर Rahul Bose

खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन 2 की धमाकेदार ओपनिंग, मैच देखने पहुंचे मशहूर एक्टर Rahul Bose

चंडीगढ़: दैनिक सवेरा न्यूज़ से बातचीत में राहुल बोस ने मान सरकार के खेलों को बढ़ावा देने की मुहिम को बेहतरीन बताया। साथ ही कहा कि उनकी कोशिश है कि आने वाले दिनों में पंजाब से रकबी के नए दमदार खिलाडी आगे लाए जाएं क्योंकि यह जेम पंजाबियों की नेचर को एकदम सूट करती है।

Leave a Reply