Home > लेटेस्ट न्यूज़ > Breaking: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IAS और 16 PCS अफसरों के हुए तबादले

Breaking: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IAS और 16 PCS अफसरों के हुए तबादले

लुधियाना का आरओबी यानी रेलवे अंडर ब्रिज पखोवाल रोड 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। यह दावा आज अंडर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे लुधियाना वेस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी ने किया है। उन्होंने कहा कि हमने लुधियाना की जनता से वादा किया था कि हम इस प्रोजेक्ट को 3 महीने में पूरा कर देंगे और लोगों की राय के मुताबिक हमने इसे लगभग पूरा कर लिया है। अब 15 अगस्त को यह अंडर ब्रिज लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस लुधियाना में तिरंगा फहराने की रस्म अदा करने आ रहे हैं और विधायक ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि इसकी शुरुआत उन्हीं के हाथ से हो। उन्होंने कहा कि हम इसका श्रेय नहीं लेना चाहते, हमने काम नहीं रोका है, लेकिन जब काम पूरा हो जाएगा तो हम इसे लोगों के लिए खोल देंगे।

Leave a Reply