Home > पंजाब > Vigilance की राडार पर पूर्व MLA Harjot Kamal, सम्मन जारी

Vigilance की राडार पर पूर्व MLA Harjot Kamal, सम्मन जारी

चंडीगढ़ : विजिलेंस को लेकर सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक और कांग्रेसी पूर्व विधायक विजिलेंस की जांच के घेरे में है। मोगा के एमएलए डाक्टर हरजोत कमल को विजिलेंस विभाग ने जांच के लिए सम्मन जारी किया है। उन्हें 30 अगस्त यानी कल पेश होने को लिए नोटिस जारी किया गए है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस सरकार के समय ग्रांट के फंडों संबंधी पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया गया है।

Leave a Reply