Home > पंजाब > लुधियाना स्कूल घटना के बाद सरकार ने 117 अपग्रेड होने वाले स्कूलों की जांच के दिए आदेश

लुधियाना स्कूल घटना के बाद सरकार ने 117 अपग्रेड होने वाले स्कूलों की जांच के दिए आदेश

लुधियाना के बद्दोवाल में सरकारी स्कूल की छत गिरने के मामले के बाद स्कूली टीचरों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार और ज्यादा गंभीर हो गई है। सरकार ने कहा कि 117 अपग्रेड होने वाले स्कूल ऑफ एमिनेंस की जांच की जाएगी। जांच के लिए हर जिले में 5 मेंबरी कमेटी का गठन किया गया है।

Leave a Reply