Home > पंजाब > बेटे द्वारा किए हमले में घायल पिता की ईलाज दौरान मौत, मामला दर्ज

बेटे द्वारा किए हमले में घायल पिता की ईलाज दौरान मौत, मामला दर्ज

जालंधर: नकोदर की पुरेवाल कॉलोनी में बेटे के हमले में घायल हुए बुजुर्ग पिता की ईलाज दौरान मौत हो गई है। बेटे द्वारा तेजधार हथियार से हमले में घायल हरजीत सिंह को नकोदर से लुधियाना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया था। जहां उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। जिसके बाद नकोदर पुलिस ने हरजीत के बेटे सतिंदर सिंह उर्फ छिंदा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पिता को तेजधार हथियारों से बुरी तरह से काटने वाला कलयुगी बेटा सतिंदर उर्फ छिंदा हमले के बाद से ही फरार चल रहा है। पुलिस ने सतिंदर के खिलाफ हत्या का मामला उसकी माता सुखवलिंदर कौर के बयान पर दर्ज किया है।

Leave a Reply