Home > पंजाब > Rajesh Gill को सर्वसम्मति से Amritsar Press Club का चुना गया प्रतिष्ठित अध्यक्ष

Rajesh Gill को सर्वसम्मति से Amritsar Press Club का चुना गया प्रतिष्ठित अध्यक्ष

अमृतसर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद का प्रतिष्ठित पद का चुनाव आज प्रेस क्लब अमृतसर में जनरल हाउस की मैराथन बैठक के दौरान हुआ। इसमें सर्वसम्मति से राजेश गिल को अध्यक्ष चुना गया, जबकि बाकी निकाय को चुनने का अधिकार भी उन्हें सौंपा गया। दो साल पहले वोटिंग के जरिए राजेश गिल को अमृतसर प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया था, जबकि इस बार क्लब को लगातार आगे बढ़ाने के लिए सदन ने सर्वसम्मति से राजेश गिल को दो साल के लिए अध्यक्ष चुना।

Leave a Reply