चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। वहीं नवनियुक्त पटवारियों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की। प्रशिक्षण के तहत भत्ता 5000 रुपये से बढ़ाकर 18000 रुपये प्रति माह किया है। उन्होंने कहा 586 पटवारियों की नई भर्ती के लिए आज विज्ञापन जारी होगा। कलम छोड़ हड़ताल के संबंध में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त पटवारियों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा, जितना कलम चलाओगे उतना ही भत्ता बढ़ेगा, कलम छोड़ हड़ताल से नुकसान ही होगा।