Home > लेटेस्ट न्यूज़ > Punjab News: सोलर ऊर्जा में पंजाब ने किया 1200 करोड़ का समझौता , 2.53 रुपए प्रति यूनिट से मिलेगी बिजली

Punjab News: सोलर ऊर्जा में पंजाब ने किया 1200 करोड़ का समझौता , 2.53 रुपए प्रति यूनिट से मिलेगी बिजली

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की ओर से नियंत्रित कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम के साथ 1200 मेगावाट सौर ऊर्जा को लेकर समझौता किया है जो सरकार को 2.53 रुपए प्रति यूनिट पर मिलेगी। इस समझौते की सबसे खास बात यह है कि आने वाले 25 साल में इस रेट में कोई वृद्धि नहीं होगी और न ही यह बिजली न खरीदे जाने के बदले सरकार को चार्ज देने पड़ेंगे।

चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (Bhakra Beas Management Board) की ओर से नियंत्रित कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम (Sutlej Jal Vidyut Nigam) के साथ 1200 मेगावाट सौर ऊर्जा को लेकर समझौता किया है जो सरकार को 2.53 रुपए प्रति यूनिट पर मिलेगी। इस समझौते की सबसे खास बात यह है कि आने वाले 25 साल में इस रेट में कोई वृद्धि नहीं होगी और न ही यह बिजली न खरीदे जाने के बदले सरकार को चार्ज देने पड़ेंगे।

ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली खरीदने की निविदाएं जारी की
यह खुलासा मुख्यमंत्री ने पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान करते हुए कहा कि पी.एस.पी.सी.एल. ने पंजाब और देश भर में स्थित सौर ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली खरीद के लिए निविदाएं जारी की थीं। उन्होंने कहा कि सतलुज जल विद्युत निगम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बीकानेर (राजस्थान) और भुज (गुजरात) से 1000 मेगावाट बिजली 2.53 रुपये प्रति यूनिट और होशियारपुर (पंजाब) से 200 मेगावाट बिजली 2.75 रुपये प्रति यूनिट पर आपूर्ति करने का समझौता किया गया है।

सीएम मान ने कहा सरकार ने 431 करोड़ रुपए बचाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बोली 2.59 रुपये प्रति यूनिट थी लेकिन बातचीत के बाद कीमत घटकर 2.53 रुपये रह गयी, जिससे सरकारी खजाने की बचत होगी। उन्होंने कहा कि 200 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए 2.79 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई गई थी लेकिन अंत में 2.75 रुपये प्रति यूनिट पर सहमति बनी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने कंपनी से बातचीत कर 431 करोड़ रुपये बचाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए इन समझौतों के जरिए लोगों का पैसा आंख मूंदकर लुटाया गया।

सरकार को मिलेगी 83 लाख युनिट बिजली
उन्होंने खुलासा किया कि 2007 से 2017 तक आठ रुपए प्रति यूनिट पर बिजली खरीदने का समझौता हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समझौते के बाद पंजाब पावर बैंकिंग के लिए नीति लेकर आएगा। मान ने कहा कि लोगों को सस्ती, नियमित और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को प्रतिदिन 83 लाख यूनिट बिजली मिलेगी। इससे जहां किसानों को दिन में ही बिजली मुहैया हो सकेगी वहीं इंडस्ट्री को भी सस्ती बिजली मिलेगी।

कंपनीयां मांग रही सोलर प्रोजेक्ट की अनुमती
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में स्थित परियोजनाओं से 2500 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीदने के लिए नए टेंडर भी जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने कंपनियों के साथ किये गये समझौतों को सार्वजनिक किया है जबकि पहले की सरकारें पर्दे के पीछे समझौते करती थीं। निजी थर्मल प्लांट के साथ बिजली समझौतों को लेकर फिर होगी बात मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व अकाली भाजपा सरकार के दौरान हुए बिजली समझौतों को लेकर फिर से बातचीत शुरू की गई है और कंपनियों ने भी हमसे सोलर प्रोजेक्ट लगाने की अनुमति मांगी है।

कैबिनेट में नहीं होगा फेरबदल
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि सरकार किसी मंत्री को हटाने नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि आप हमारे विधायकों और मंत्रियों को ऐसी बातें करके न डराएं। मेले में अमरूदों को कौन पूछता है दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा के सभी सीटों पर लड़ने के बयान का मुख्यमंत्री ने उपहास उड़ाते हुए कहा कि मेले में अमरूदों को कौन पूछता है।

पंजाब में बाढ़ से डरने की जरूरत नहीं पंजाब में पौंग और भाखड़ा का स्तर बढ़ने और वहां से पानी रिलीज करने के कारण राज्य में आई बाढ़ से कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत ही कंट्रोल से पानी को छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज दोपहर में भाखड़ा का स्तर 1676 फुट और पाैंग का 1396 फुट पर आ गया है।

Leave a Reply